GAJAR KHANE KE FAYDE
गाजर एक पौष्टिक आहार है। यह हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है । गाजर का सेवन सलाद के रूप में जूस बनाकर कर सकते है। गाजर को आप सब्जी के रूप में हलवे के रूप में भी पका कर खा सकते है ।
गाजर में विटामिन मिनरल बहुत मात्रा में पाया जाता है । प्रतिदिन गाजर का सेवन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है ।
गाजर खाने के फायदे Benefits of Carrot
- गाजर में Beta-Carotene नामक तत्व काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है ,जो कि हमारी आँखों की रोशनी के लिए फायदेमंद है । गाजर का नियमित रूप से सेवन करने से हमारी आखों की रोशनी बढ़ती है , इसके अलावा (Carrot) गाजर में अच्छी मात्रा में Vitamin A पाया जाता है जिसके कारण हमारी आखों के लिए यह फायदेमंद है ।
- गाजर में फाइवर की अच्छी मात्रा होती है इसलिए गाजर का सेवन करने से हमारे शरीर का पाचनतंत्र स्वस्थ रहता है । अगर आप खाना खाने से कम से कम 1 घंटा पहले गाजर का जूस पियगे तो आप का हाजमा भी स्वस्थ रहेगा ।
- गाजर में Antioxidant और Vitamin C जैसे तत्व पाये जाते है जो हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है साथ ही साथ अगर आप कम से कम 1 गाजर रोज खाते है तो आपकी Skin glowing रहती है और चेहरे पर पड़ने वाली Wrinkles को भी रोकने में मददगार साबित होता है ।
- गाजर हमारे शरीर में मौजूद Cholestrol को कम करने में मदद करता है । रोज सुबह शाम गाजर का जूस पीने से हमारे शरीर में मौजूद Cholestrol को नियंत्रण रखने में मदद करता है ।
- Regular गाजर का इस्तेमाल करने से दिल से जुडी बीमारियाँ कम होती है गाजर में मौजूद Beta -carotene heart disease को prevent करने में मददगार साबित होती है
- गाजर में Carotenoids नामक तत्व पाया जाता है जो हमारे शरीर के Sugar Lebel को Control करता है । अगर आप रोज 1 गिलास गाजर का जूस पीते है तो आपके Blood sugar नियंत्रित ही रहेगा ।
GAJAR KHANE KE FAYDE
Reviewed by Shubham Sharma
on
07:26
Rating:

बहुत अच्छा
ReplyDelete